रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय में चौकी प्रभारी राहुल रंजन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में गोवंश लदे है जो राजातालाब से रामनगर की तरफ जा रही है सूचना पर पुलिस ने मोहनसराय में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद कंटेनर आ रही दिखाई दी।जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकडा उसके अंदर 30 गोवंश क्रूरता पूर्वक बांधे गए थे जिसमें से चार गोवंश की मौत हो गई थी।पुलिस ने मीरपुर पिपरी कौशांबी निवासी मोहम्मद लइक करारी कौशांबी निवासी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की।