RS Shivmurti

चेकिंग के दौरान रोहनिया पुलिस ने कंटेनर से 30 गौवंश किया बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय में चौकी प्रभारी राहुल रंजन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में गोवंश लदे है जो राजातालाब से रामनगर की तरफ जा रही है सूचना पर पुलिस ने मोहनसराय में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद कंटेनर आ रही दिखाई दी।जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकडा उसके अंदर 30 गोवंश क्रूरता पूर्वक बांधे गए थे जिसमें से चार गोवंश की मौत हो गई थी।पुलिस ने मीरपुर पिपरी कौशांबी निवासी मोहम्मद लइक करारी कौशांबी निवासी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आवश्यक सूचना/जनमानस से अपील
Jamuna college
Aditya