कहते हैं अति का अंत अति भयानक होता है…

खबर को शेयर करे

कुख्‍यात डॉन या यू कहें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी को 40 सालों तक कोई अदालत कोई कानून उसे सजा नहीं दे पाया और उस पर कुल 61 मामले दर्ज रहे
माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी बीते 4 दशकों तक अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा, लेकिन उसे पहली सजा सितंबर 2022 में हुई थी जब प्रदेश में Yogiadityanath की सरकार है

आंकड़ों की बात करें तो मुख्‍तार पर ही 61 मामले दर्ज है वहीं उसकी पत्‍नी अफसा अंसारी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास पर 8 और छोटे बेटे उमर पर 6 केस दर्ज हैं. मुख्‍तार की बहू निखत पर भी एक मुकदमा दर्ज है. इतना ही नहीं मुख्‍तार के भाइयों अफजाल पर 7 मामले तो सिगबतुल्‍लाह पर 3 केस चल रहे हैं.
माफिया मुख्तार अंसारी की दबंगाई ही ऐसी थी कि पहले तो उसके अपराध पर मामला दर्ज नहीं होता था और यदि हो भी जाए तो उसके खिलाफ गवाही देने के लिए कोई तेयार नहीं होता था. करीब 40 सालों बाद जब प्रदेश में योगी सरकार है और बदमाशों पर कार्रवाई हो रही ह तब उसे पहली सजा सुनाई गई थी.

इसे भी पढ़े -  पितृ विसर्जन पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Shiv murti
Shiv murti