जनपद वाराणसी के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों में 29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी
वाराणसी। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्त्रोत है, सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाये। महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश द्वारा अवकाश के दिनों में भी
कार्यालय खोलकर अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया है।
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, धीरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु दिनांक 29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी जनपद वाराणसी के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों को खोलकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगो को बताया है कि सामान्य उपरोक्त दोनों सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी अपने विलेखों का पंजीकरण सामान्य दिनों की तरह करा सकते हैं।