RS Shivmurti

होली पर वेश बदलकर आया हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हवालात की सरिया काटकर हुआ था फरार

RS Shivmurti

बरेली। बरेली में सदर हवालात से सरिया काटकर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह मास्क और बहरूपियों वाले लंबे बाल लगाकर सोमवार तड़के होली मनाने अपने घर आया था। इसी वेशभूषा में वह बाहर अपने खास लोगों से मिलने निकला। किसी ने सटीक मुखबिरी कर दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर अंकित को पकड़ लिया। मास्क और बाल हटाकर अंकित की पहचान कर ली गई। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मंगलवार को उसे जेल भेज जाएगा। हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव कुछ दिन पहले ही सदर हवालात से अपने साथी सचिन सैनी के साथ सरिया काटकर फरार हो गया था। इस मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए। तब से पुलिस दोनों को तलाश रही थी। इन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी था। कुछ दिन पहले सचिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब होली के मौके पर अंकित यादव की गिरफ्तारी से पुलिस को सुकून मिला है। कोतवाली के बिहारीपुर निवासी अंकित पर हत्या, लूट, अपहरण के 47 मुकदमे दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े -  कमिश्नर ने मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamuna college
Aditya