RS Shivmurti

नई दिल्ली: ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड, केजरीवाल मामले की सुनवाई जारी

खबर को शेयर करे

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है. यहां उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया. खबर अब निकलकर सामने आ रही है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है और ईडी की तरफ से कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल सीधे तौर पर उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण में शामिल थे. साथ ही ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के सरगना है.

RS Shivmurti

‘घोटाला केवल 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि उससे ज्यादा का:

कोर्ट के सामने प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी एसवी राजू ने कहा है कि यह पूरा घोटाला केवल 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि उससे ज्यादा का है. साथ ही उन्होंने कोर्ट के सामने यह जानकारी दी है कि 45 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पता चला है जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था. एएसजी ने यह भी कहा है कि के कविता ने इस मामले में आप को रिश्वत दी थी. जानकारी हो कि ED ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार कुल 28 पन्नों में बताया है. वहीं, कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी अपनी दलीलें रख रहे है.

कई लोगों का बयान पढ़ रही है ED:

जानकारी हो कि बीते दिन उनकी गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में हुई थी. इस मामले में पहले से आप नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया, तेलंगाना की नेता के कविता समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब अरविंद केजरीवाल को इस मामले में गिरफ्तार कर ईडी ने उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया है और पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले के दौरान लिए गए कई आरोपियों के दर्ज बयान को भी कोर्ट में पढ़ा जा रहा है. साथ ही ईडी ने हर वो सबूत देने की कोशिश कर रही है जिससे वह अपने इस आरोप को साबित कर पाए कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में शामिल है और इसके सरगना है. वहीं, बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुनवाई से पहले अपने वकील और लीगल टीम से मुलाकात की है.

इसे भी पढ़े -  बुजुर्ग महिला मालती गुप्ता के साथ टप्पेबाजी

ED: सुप्रीम कोर्ट में केजरीवल द्वारा दायर याचिका वापस:

जानकारी हो कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन शुरू हो चुका है. देर रात करीब 10.30 बजे ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर उनके आवास से बाहर निकले और ईडी दफ्तर पहुंचे. इधर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को भी वापस ले लिया गया है. उनकी तरफ से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम इसे वापस ले रहे है क्योंकि यह रिमांड के साथ क्लैश कर रहा है.

Jamuna college
Aditya