राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी को रेल मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” प्रदान की गई। नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में दिनांक 22 मार्च 2024 को रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 150वीं बैठक के अंतर्गत रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा के कर-कमलों से बरेका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको श्री त्रिलोक कोठारी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर निदेशक (राजभाषा), रेलवे बोर्ड डॉ. वरुण कुमार, बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अनुवादक श्री अमलेश श्रीवास्तव एवं विभिन्न रेलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बरेका की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने अपने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बरेका राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में और बेहतर कार्य करने पर प्रतिबद्धता जताई।