RS Shivmurti

रोहनिया में एक अनोखी पुलिस चौकी जिसका पूर्व सीपी ने फीता काटकर किया था भव्य शुभारंभ,शुभारंभ के बाद भी चौकी पर लटकी रहती है ताला बना चर्चा का विषय

खबर को शेयर करे

वाराणसी कमिश्नरेट के रिकार्ड में नही है पुलिस चौकी हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर चौकी का नाम आखिर किस कारण सीपी ने कर दिया उद्घाटन सवाल समझ के परे

RS Shivmurti

वाराणसी -कमिश्नरेट का एक अनोखी पुलिस चौकी जिसका पूर्व सीपी वाराणसी ने बीते दिनों फिता काटकर भव्य शुभारंभ किया था जहाँ शुभारंभ के बाद से ताला लटका रहता है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनता के सहूलियत व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन ने रोहनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज द्वारा बनवाये गए दो कमरों के नवसृजित पुलिस चौकी का बीते 26 फरवरी 2024 यानी सोमवार को हेरिटेज मेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉक्टर सिद्धार्थ राय सहित वाराणसी कमिश्नरेट के अन्य आला अधिकारियों के उपस्थिति में ( नवसृजित पुलिस चौकी हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर) का भव्य शुभारंभ फिता काटकर जनता व पुलिस परिवार को समर्पित किया।भव्य शुभारंभ के दौरान जेसीपी डॉक्टर के एजिलरसन,डीसीपी वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह,एडीसीपी वरूणा जोन सर्वडन टी,एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया योगेंद्र प्रसाद,चौकी प्रभारी विनीत कुमार गौतम सहित अन्य पुलिस कर्मी व हॉस्पिटल परिवार के लोग मौजूद रहे।बीते 26 फरवरी 2024 को भव्य शुभारंभ पूर्व सीपी द्वारा कर दिया गया लेकिन तब से लेकर आज तक लोकार्पित पुलिस चौकी की ताला नही खुली ताला बंद देख लोगो में तरह तरह के चर्चा ब्याप्त है,लोगो का कहना रहा कि अगर उपरोक्त पुलिस चौकी को बंद ही रखना था तो आखिरकार चौकी का उद्घाटन क्यो किया गया यह समझ के परे है।आपको बता दे कि जिस पुलिस चौकी का पूर्व सीपी ने उद्घाटन किया है वह वाराणसी कमिश्नरेट के रिकार्ड में है ही नही पुलिस चौकी भदवर तो रिकार्ड में है लेकिन पुलिस चौकी “हेरिटेज मेडिकल कालेज भदवर ” किसी तरह के कागजी कार्यवाही या ऑनलाइन प्रोसेस में नही है के बावजूद किसके प्रभाव व दबाव में पूर्व सीपी ने कर दिया हाईवे के अनोखी पुलिस चौकी का उद्घाटन इन दिनों हर एक के जुबा पर बना चर्चा का विषय।अब देखना यह है कि क्या वाराणसी के नवागत सीपी मोहित अग्रवाल जी इस पर कोई कार्यवाही करते है या नही यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

इसे भी पढ़े -  माघ में कल्पवास करने से प्राप्त होता है प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने साहस :जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती
Jamuna college
Aditya