RS Shivmurti

दो होली स्पेशल ट्रेनें आज संचालित की जाएंगी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। होली पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 23 मार्च को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गाड़ी संख्या-04529 कैंट स्टेशन से रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम पांच बजे भटिंडा पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या-04535 कटिहार से सुबह सात बजे चलकर शाम 6.40 बजे कैंट पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.15 बजे अम्बाला पहुंचेगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गोधरा कांड पर आधारित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखते प्रधानमंत्री मोदी और वरिष्ठ नेता
Jamuna college
Aditya