RS Shivmurti

बिजली विभाग के चार एक्सईएन निलंबित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने शुक्रवार को विद्युत परीक्षण खंड (मीटर विभाग) के चार अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। एक्सईएन हर्षराज रस्तोगी (मऊ), संघप्रिय गौतम (आजमगढ़), रामनरेश (कुशीनगर) व मनीष कुमार श्रीवास्तव (सिद्धार्थनगर, बस्ती) कार्रवाई की जद में आये हैं। अधिकारियों को पूर्वांचल-डिस्कॉम से संबद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है।
आइडीएफ (आइडेंटीफाइड डिफेक्टिव) बिल की संख्या कम नहीं करने के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है। गत दिनों शक्ति भवन (लखनऊ) में हुई बैठक में अधिशासी अभियंताओं की लापरवाही उजागर हुई थी। प्रबंध निदेशक ने विद्युत परीक्षण खंड को जनवरी, फरवरी और मार्च में आईडीएफ प्रकरणों के निस्तारण का लक्ष्य सौंपा था। कई बार खंड अधिकारियों को इसमें सुधार का निर्देश जारी किया गया लेकिन कार्य में गति नहीं आई। खराब मीटर समय पर नहीं बदले जा सके। जांच में दोषी पाये जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई हुई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने ओटीएस, आरडीएसएस, बिजनेस प्लान की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
Jamuna college
Aditya