कानपुर में टक्कर मारने के बाद बस सड़क किनारे में खंती में जा घुसी, मची चीख-पुकार~~~~~
कानपुर में शुक्रवार सुबह रोडवेज बस ने साइकिल सवार 3 दोस्तों को कुचल दिया। तीनों पॉलीटेक्निक छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोट आई है।
हादसा कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित पतारा कस्बे के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उस समय बस कानपुर से हमीरपुर जा रही थी।
तीनों छात्रों की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति पुत्र रामबाबू प्रजापति, मनीष कुमार सविता के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस रोडवेज बस को किनारे करवाने का प्रयास कर रही है। पीएनसी टीम को सूचना दी गई है।