वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सदर तहसील के ठीक सामने शनिवार की भोर में चोर मोबाइल शॉप से नकदी समेत लाखों के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण चुरा ले गये. सूचना पर पुलिस अधिकारी और थाने की पुलिस पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि 9 चोर नकाबपोश थे और टेम्पो से आए थे. पुलिस फुटेज और मुखबिरों की मदद से चोरों के पहचान का प्रयास कर रही है. खास बात यह है मोबाइल की दुकान लबे सड़क है. इस रोड पर आसपास के लोगों और राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है।
जानकारी के अनुसार मोबाइल की दुकान अहमद की है. वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर को काटा गया था. अंदर दुकान से मोबाइल व अन्यप सामान के साथ कैश बाक्स से दस हजार रूपये गायब थे. दुकानदार की सूचना पर एडीसीपी, एसीपी व कैंट इंस्पेक्टर सहयोगियों के साथ पहुंचे. दुकान की जांच की. इस दौरान पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्ये जुटाए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर आटो से आते दिखे. चोर जानते थे कि दुकान और आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसलिए उनकी पहचान न हो सके चोर पहले से नकाबपोश होकर आए थे. शटर काटने के लिए चोर बैग में लोहा काटनेवाली मशीन ले आये थे. शटर काटने से पहले चोरों ने तख्ती लगाकर आड़ कर दिया था।
एक चोर उतारता रहा सामान, दूसरा बैग में भरता रहा
शटर काटने के साथ ही दो चोर अंदर घुस गये. जबकि एक चोर आटो में बैठकर निगरानी कर रहा था. चोरों ने पहले निचले हिस्से में रखे मोबाइल फोन और अन्य सामान समेटे. फिर एक चोर कुर्सी लगाकर चढ़ा और सामान उतारकर नीचे खड़े साथी को देता जा रहा था. दूसरा चोर चोरी का माल बैग में भरता जा रहा था. करीब 15 मिनट में चोरों ने सामान समेटे और आराम से बाहर निकल कर आटो से चले गये. दुकान मालिक ने थाने दस लाख की चोरी की तहरीर दी है. वैसे उसका कहना था कि चोर करीब 20 हजार के सामान ले गये हैं. बता दें कि भोजूवीर और सिकरौल क्षेत्र से चोरों को पकड़ कर पुलिस पहले कई खुलासे कर चुकी है. इस क्षेत्र के कई चोरों के नाम पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं।