RS Shivmurti

सांगली,महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिली थी महाराष्ट्र पुलिस ने पहले इसे सामूहिक आत्महत्या माना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

और यह प्रचारित किया गया कि कर्ज में डूबे होने के कारण परिवार ने आत्महत्या किया

RS Shivmurti

लेकिन पड़ोसियों ने जब बताया कि एक घटना वाले दिन एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे और थोड़ी देर बाद चले गए तब सीसीटीवी की जांच की गई फिर जो कहानी आई वह बेहद दर्दनाक है

यह परिवार बेहद संबंध संपन्न था और एक मुस्लिम पीर मोहम्मद अब्बास के चक्कर में आ गया

अब्बास इनसे कहता था कि तुम्हारे घर के नीचे 10 किलो सोना दबा हुआ है और फिर वह सोना निकालने के नाम पर विधि करता था और 2 महीनों में उसने इस परिवार से 1 करोड़ रुपए ठग लिए फिर जब सोना नहीं मिला तब यह परिवार पीर अब्बास पर पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगा

फिर पीर मोहम्मद अब्बास अपने भाई के साथ आया पैसा वापस करने का वादा किया और सबको बोला कि मैं आप सबके लिए स्पेशल बढ़िया चाय लाया हूं चाय पीते हैं आपका पैसा जल्द आ जाएगा इस तरह उसने भरोसे में लेकर पूरे परिवार को जहर मिला चाय पिला कर मार डाला।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी से प्रयागराज का सफर होगा आसान, गंगा पर नया रेलवे ब्रिज बनकर तैयार
Jamuna college
Aditya