लखनऊ
आर्मी के रिटायर्ड वा कोर्ट मार्शल से दंडित सैनिक सहित तीन लोग गिरफ्तार।
रिटायर्ड अजीत और हरिओम सहित पोले वोहना बाला कसईया गिरफ्तार।
मिलिट्री इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने मिलकर लखनऊ के कैंट स्थित कमांड सेंटर से की गिरफ्तारी।
इंडियन आर्मी में शारीरिक दक्षता पास अभियार्थियों को मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा में सक्रिय था गिरफ्तार गिरोह।
इससे पहले आर्मी से पोले वोहना बाला को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद किया गया था कोर्ट मार्शल।
फर्जी भर्ती प्रक्रिया के तहत कमांड हॉस्पिटल में कई लोगो को बुला मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी हुई थी गिरफ्तार आरोपियों ने।
ओपीडी बंद होने के बाद मेडिकल टेस्ट कराने की थे फिराक में।
सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस और एसटीएफ की टीम ने किया कमांड हॉस्पिटल से तीनो को गिरफ्तार।
गिरफ्तार बाला और रिटायर्ड अजीत आर्मी का अधिकारी बन कर रहे थे आर्मी में भर्ती को लेकर फर्जीवाड़ा।
पीड़ित सुमित, अमन, अंकित को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ली इनसे 21 लाख की रकम। बाला ने ये रकम अपनी पत्नी नागेश्वरी के पिता के अकाउंट में कराई अभियार्थीयो से ट्रांसफर।
पत्नी भी इस फर्जीवाड़े में शामिल। खुद देखती थी रकम की व्यवस्था।
आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में fir दर्ज करा किया गया दाखिल।
फरार आरोपियों की तलाश में आर्मी इंटीलेजेंस और एसटीएफ जुटी।।