भीषण सड़क हादसे में पुलिस की स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े

खबर को शेयर करे

चंदौली

भीषण सड़क हादसे में पुलिस की स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े।

बीती देर रात सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया पर स्कार्ट वैन व पिकअप की भीषण टक्कर जिसमें पुलिस के 4 जवान जख्मी हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे पिकअप और पुलिस स्कार्ट की गाड़ी आमने सामने टक्कर हुई

घायल पुलिस वालों को पहले सकलडीहा पीएचसी उसके बाद जिला अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।

चारो पुलिस वालों की हालत नाजुक किंतु खतरे से बाहर है

बताया जा रहा है कि स्कार्ट टीम मऊ जनपद की है।

वहीं पिकप सवार दो लोगों को मामूली चोट आई हैं, दुर्घटना के बाद से ही वे सब फरार हैं।

इसे भी पढ़े -  सिंगल यूज्ड प्लास्टिक कचरे से सड़क सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देकर नई मिसाल पेश कर रही योगी सरकार
Shiv murti
Shiv murti