RS Shivmurti

सुबह 6:00 बजे से लागू होंगे घटे हुए पेट्रोल डीजल के दाम

खबर को शेयर करे

देश में है 27 करोड़ दो पहिया वाहन, जबकि भारी वाहनों की तादाद 58 लाख है।

RS Shivmurti

पेट्रोल व डीजल पर ₹2 घटने के दाम कल सुबह 15 मार्च को 6:00 बजे से लागू हो जाएंगे । पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका लाभ देश के 27 करोड़ दो पहिया वाहनों, 58 लाख भारी वाहनों और कारो ट्रैक्टरो व अन्य वाहनों को मिलेगा। साथ ही जिन जगहों पर डीजल व पेट्रोल अन्य कार्यो से खर्च होता है उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। इससे महंगाई घटने की संभावनाएं बड़ी है।

इसे भी पढ़े -  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बनारस बंद: व्यापारियों का आह्वान, दूध, दवा और अन्य वस्तुओं की दुकानें रहेंगी बंद
Jamuna college
Aditya