मां की डांट से नाराज होकर किशोरी ने दी जान

खबर को शेयर करे

मिर्जापुर : मां की डांट से नाराज होकर किशोरी ने दी जान
मां की डांट से नाराज होकर किशोरी ने दी जान।
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव की घटना।

इसे भी पढ़े -  काशी में बने 3 हेलीपैड…अयोध्या तक होगी सैर:किराया जल्द होगा तय, वाराणसी-अयोध्या के बीच वंदेभारत चलाने की तैयारी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिलेंगी सुविधाएं~~~~श्री काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए विराजमान रामलला के दर्शन के लिए राहे आसान होती जा रही हैं। काशी से अयोध्या की सड़कों को शानदार बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ी है तो हेली सर्विस भी काशी को अयोध्या से जोड़ेगी।निजी हेली कंपनियां सैलानियों को बनारस की सैर कराएंगी तो पर्यटकों को काशी से अयोध्या ले जाएंगी। वाराणसी के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हैं। यहां से अयोध्या के लिए लोग हवाई सफर कर सकेंगे। हालांकि अभी रेट लिस्ट तय नहीं है।दूसरी तरफ, वंदे भारत एक्सप्रेस की स्वीकृति पाइप लाइन में है। नई ट्रेन प्रयागराज से होकर चलेगी। काशी-अयोध्या को जोड़ेगी।
Shiv murti
Shiv murti