ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग
यमुना प्राधिकरण की 80वी बोर्ड बैठक में लिए अहम फैसले
यमुना प्राधिकरण का 9992 करोड़ का बजट पास किया गया
जमीन अधिग्रहण, किसानो के विकसित भूखंड और यमुना प्राधिकरण के इलाके मे विकास कार्य किये जायेगे बजट से
6063 करोड़ भूमि अधिग्रहण करेंगे
7 हज़ार से ज्यादा सम्पति को बेच कर प्राप्त किया गया
ज़ेवर एयर पोर्ट के लिए 7002 करोड़ देंगे.. रैपिड रेल के लिए 3 हज़ार करोड़ देंगे
2022-23 मे 501 करोड़ का मुनाफा कमाया
2021 मे 404 करोड़ का मुनाफा कमाया है..
आवंटन दरो मे सभी साम्पतियों पर 5.1 फिसदी की वृद्धि की गयी है
मेडिकल डिवाइज पार्क की जमीन आवंटन दर 5% बढ़ाई गयी
सेक्टर 28 मे 400 KVA बिजली घर बनने के लिए 4.9 हेक्टेयर जमीन दी गयी
12 से 13 हज़ार हेक्टेयर जमीन का लेंड बैंक तैयार करेगा यमुना प्राधिकरण