घूंघट के आड़ में महिला IAS अधिकारी पहुँची अस्पताल तो खुल गयी पोल

खबर को शेयर करे

फ़िरोज़ाबाद- SDM सदर ने घूंघट में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदा मई पर अचानक पहुची।एसडीएम सदर कृति राज(IAS) ने घूंघट में मरीज बनकर पर्चा बनवाया.

-डॉक्टर के पास पहुंची, डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं मिला।इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉक में 50 फ़ीसदी दवाएं एक्सपायर पाई गई.

इसे भी पढ़े -  रामलला की प्रतिमा मंदिर पहुंची, गर्भगृह में विराजित होगी
Shiv murti
Shiv murti