योगी सरकार में अराजक तत्वों का हुआ खात्मा,जो बचे हैं उनका भी जल्द होगा ईलाज–डा. दयाशंकर मिश्र दयालु

खबर को शेयर करे

योगी सरकार में अराजक तत्वों का हुआ खात्मा,जो बचे हैं उनका भी जल्द होगा ईलाज–डा. दयाशंकर मिश्र दयालु


भाजपा सरकार में माताएं बहनें सुरक्षित–डा.दयाशंकर मिश्र दयालु


वाराणसी 12 मार्च:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ”दयालु” ने आज जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में भेलूपुर निवासिनी सीता देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनका पड़ोसी दबंग और गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो आए दिन उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करता रहता है, इस मामले में पुलिस भी टालमटोल कर रही है। अतः दबंग द्वारा आए दिन मार पीट और गाली गलौज का सिलसिला जारी है।
एक अन्य मामले में चोलापुर निवासी सुनील कुमार ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा रामपुर खुटहां में ग्राम पंचायत निधि से गांव में खड़ंजा सड़क का निर्माण कार्य होता है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उस सड़क को उखाड़ दिया जाता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
इसी प्रकार ग्राम मढ़वा शिवपुर निवासिनी गुड़िया देवी ने कहा कि उनके पति को गुजरे दस वर्ष बीत गए और उनके पति के मरने के बाद ही उनके जेठ ने उनको और उनकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया और उनके हिस्से पर जबरन कब्जा कर लिया जिसके कारण वो और उनकी नाबालिक बेटी किराए के मकान में रहकर बमुश्किल गुजर बसर करने को मजबूर हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
आयुष मंत्री ने पीड़ितों को आश्वश्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में अराजक तत्वों का खात्मा हुआ है और जो बचे हैं उनका भी जल्द ईलाज होगा। कहा कि भाजपा सरकार में माताएं बहनें सुरक्षित हैं।
जनसुनवाई में सर्वश्री मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, सुनील मिश्रा, जय विश्वकर्मा, राहुल पाण्डेय, हदरत पाठक, प्रमोद राय आदि सहयोगी उपस्थित थे!

इसे भी पढ़े -  गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज

निवेदक
गौरव राठी
जनसंपर्क अधिकारी
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

Shiv murti
Shiv murti