महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ में वाहन संचालन प्रतिबंधित, पंचक्रोशी मार्गों पर भी नहीं चलेंगे वाहन~~~
वाराणसी में महाशिवरात्रि पर भक्तों की सुविधाओं और जाम से निजात के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर महाशिवरात्रि के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों की राह में वाहनों का रोड़ा नहीं रहेगा।
इसके लिए मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा गोदौलिया से सोनारपुरा तक वाहन नहीं चलेंगे। वहीं लक्सा और गिरजाघर चौराहे पर वाहनों को रोका जाएगा। गोदौलिया के अलावा अन्य जगहों पर पार्किंग का प्रबंध किया गया है। डायवर्जन सात मार्च की रात 10 से नौ मार्च की सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा।
यातायात उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि को सात मार्च की रात से ही डायवर्जन और नो व्हीकल जोन तैयार हो जाएगा। मैदागिन-गोदौलिया समेत कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों समेत पैडल रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया गया है। डायवर्जन सात मार्च की रात 10 से आठ मार्च की रात 11 बजे तक लागू रहेगा। सोनारपुरा से गोदौलिया और गोदौलिया से मैदागिन मार्ग कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
महाशिवरात्रि पर्व पर पंचक्रोशी यात्रा भी निकलेगी। इस दौरान पंचक्रोशी मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट नहीं जा सकेंगे। गोलगड्डा तिराहा से भदऊचुंगी तिराहे, लकड़ी मंडी तिराहा से भदऊचुंगी की ओर वाहन नहीं चलेंगे। कालीमाता मंदिर चौराहा से पांडेयपुर चौराहे की तरफ वाहन नहीं आएंगे। लालपुर पुलिस चौकी से वाहन पांडेयपुर चौराहे, पुलिस लाइन चौराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। भोजूवीर तिराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहन प्रतिबंधित हैं।
इन मार्गों को किया गया डायवर्ट
डायवर्जन के मुताबिक बेनियाबाग-गिरजाघर, रामापुरा-गिरजाघर, सोनारपुरा-गोदौलिया और भेलूपुर-गिरजाघर मार्ग पर वाहन बंद रहेंगे। वहीं, कबीरचौरा की तरफ से पियरीचौकी होते हुए बेनियाबाग तिराहा की तरफ से तीन व चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। हालांकि बेनियाबाग पार्किंग से वाहन इस रास्ते से लौट सकेंगे। लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी की तरफ चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पार्किंग में खड़ा करना होगा वाहन
यातायात पुलिस की ओर से विभिन्न मार्गों से होकर आनेवाले वाहनों के लिए शहर में कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज (भेलूपुर जलकल), मजदा टॉकीज (लक्सा), हवेलिया चौराहा, रेलवे मैदान, मछोदरी पार्क, टाउन हाल, कटिंग मेमोरियल मैदान (मिंट हाउस) काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विवि, क्वींस कॉलेज, नरिया-हैदराबाद रोड मार्ग, रवींद्रपुरी मार्ग, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज तथा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में वाहन पार्क किए जाएंगे।