महिला बिल्डर भगोड़ा घोषित, नोटिस चस्पा

खबर को शेयर करे

वाराणसी।मडुवाडीह थाना में दर्ज कौशलेश नगर नरिया थाना लंका निवासी महिला बिल्डर बीना राय पर धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित रहने पर न्यायालय के आदेश पर मडुवाडीह पुलिस के बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने फ़ोर्स के साथ मुनादी कराकर भगोड़ा घोषित करने की नोटिस चस्पा कर 82 की कार्रवाई तामील करवाई। आरोपी के खिलाफ काफी समय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद भी वो हाजिर नहीं हो रही थी।बीएलडब्लु चौकी इंचार्ज सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीएलडब्लु कर्मचारी राहुल मदान व मुजफ्फरपुर बिहार निवासी राकेश रंजन ने सन 2015 में प्रत्यक्ष इंफाडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक बीना राय पर बहुमंजिली इमारत में फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये गबन कर जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मडुवाडीह थाने में धारा 406,419,420,467,468,471,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।

इसे भी पढ़े -  यूपी-IAS नागेंद्र प्रताप 2010 DG आयुष उत्तर प्रदेश बनाये गये।।
Shiv murti
Shiv murti