सेना के हवलदार के यहां लाखो की चोरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी।सेना के हवलदार के बन्द मकान में बीती रात चोरों ने घर में रखे गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में सेना में हवलदार गोविंद यादव पिछले एक वर्ष से मकान बनवाकर उनका परिवार रहता है।और वह वर्तमान में पटियाला में तैनात है।यहां इनकी पत्नी वन्दना यादव,पुत्र आकाश और सूरज के साथ रहती है।पिछले 2 मार्च को मिर्जापुर शादी में शामिल होने गई थी।जब वह सोमवार को लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।
वन्दना के अनुसार 50 हजार नगदी, सात अंगूठी, चार चैन, हार,चार जोड़ा कान झाला व टाप्स, मांग टीका नथुनी सहित लगभग 5 लाख के गहने चुरा ले गए।
सूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस,एसीपी रोहनिया,डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने काशी के विकास कार्यों का लिया जायजा
Shiv murti
Shiv murti