चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गोपाल गुप्ता को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

अभियुक्त नई बस्ती पांडेयपुर का निवासी है

अभियुक्त ने दिनांक 11/2/24 की शाम पहड़िया टीवीएस एजेंसी के पास से स्कूटी चुराया था

सारनाथ निवासी स्कूटी स्वामी की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में लिखा गया था मुकदमा

कई दिन छुपाने के बाद अभ्युक्त द्वारा आज स्कूटी चलाते समय लोगो द्वारा पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया

कड़ाई से पूछताछ में गोपाल गुप्ता ने चोरी की बात कबूल किया

चोरी किया गया स्कूटी up 32kq3997 किया गया बरामद

पकड़ने वाले पुलिस टीम में:-
उ0निरीक्षक प्रदीप यादव ,उ0निरीक्षक विजेंदर सिंह,है0कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या,का0रविन्द्र कुमार यादव,का0सूरज तिवारी ।

इसे भी पढ़े -  लखीमपुर खीरी के विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, थप्पड़ कांड पर दी जानकारी
Shiv murti
Shiv murti