RS Shivmurti

हत्यारोपी व इनामिया देवर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,पति सहित तीन हत्यारोपी पूर्व में भेजे जा चुके है जेल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जामुराद:-सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूरे के पास से हत्यारोपी व पच्चीस हजार के इनामिया देवर मान सिंह पटेल 42 वर्ष निवासी ग्राम पूरे मिर्जामुराद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ग्राम चिलबिला के रहने वाले गणेश पटेल ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की मेरी बहन मृतका कलावती देवी उर्फ लक्ष्मीना की शादी मिर्जामुराद के पूरे गांव निवासी रणजीत पटेल उर्फ बिलखु के साथ हुआ था बीते 22 नवंबर 2023 दिन बुधवार को सूचना मिली कि बहन का तबीयत खराब है आकर देख लीजिए हमने दवा लेने गया था लोहता वहां से साइकिल द्वारा घर पर आया और तुरंत आनंद फाइनल में अपनी बहन के घर आया वहां लगभग 4 बजे शाम को पहुंचे तो पता चला कि हमारी बहन कलावती उर्फ लक्ष्मीना 45 वर्ष को उनका पति रणजीत उर्फ बिलखु फावड़ा से मार कर हत्या कर दिया और शव को कहीं छीपा दिए है।जिसके बाद मिर्जामुराद पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी विवेचना के दौरान प्रकाश में आए तीन लोगों को मिर्जामुराद पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं गुरुवार को फरार आरोपी पच्चीस हजार के इनामिया मान सिंह पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बीते दिनों जुगनू पटेल उर्फ अनिरुद्ध पटेल,भुलई उर्फ विरेन्द्र,रणजीत पटेल उर्फ बिलखू निवासी गण ग्राम पूरे थाना मिर्जामुराद को जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रुप से थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनन्द कुमार चौरसिया,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कछवा रोड राजकुमार वर्मा,उप निरीक्षक दिगम्बर उपाध्याय,कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी,कांस्टेबल कमलेश यादव,कांस्टेबल रत्नेश राय शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आगरा के प्रमुख चौराहों पर शुरू हुआ रामायण का प्रसारण
Jamuna college
Aditya