वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने मंगलवार को बाबतपुर स्थित कार्यालय पर बैठक की। पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। बैठक में एडीसीपी आशीष पटेल, एसीपी पिंडरा व अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।