magbo system

जनपद भदोही के नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री विशाल सिंह ने आज 28 फरवरी को देर शाम ट्रेजरी में किया कार्यभार ग्रहण

इसके पहले अयोध्या में नगर आयुक्त रहे विशाल सिंह ने चार्ज लेने के बाद कहा कि जनपद भदोही के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हूं। भदोहीवासियों की सेवा के लिए प्रशासन के द्वार सदैव खुले हैं। वंचितों को जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों से अच्छादित किया जाएगा।

भदोहीवासियों के दिलों में “लोकसेवक” के रूप में सदैव विराजमान रहेंगे निवर्तमान जिलाधिकारी गौरांग राठी

औराई अग्निकांड हादसे में उनकी तत्परता, कुशलता व सूझबूझ ने उन्हें बनाया “जननायक”

अपने नवाचार पहलों -ग्राम ज्ञानालय, खेत तालाब, ग्रामीण स्पोर्ट्स हब, ग्रामीण सफाई महा अभियान, जन संवाद सेल से विकास के नए क्षितिज पर पहुंचाया जनपद को

खबर को शेयर करे