वाराणसी। चेतगंज की सबसे बड़ी मां सरस्वती की प्रतिमा का सोमवार को बड़े धूमधाम से विसर्जन हुआ। शीतल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से जनपद की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने डीजे पर नाचते गाते मां को विदाई दी। विसर्जन से पूर्व मां की महाआरती का भी आयोजन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। इस अवसर पर पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।