वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को परिवहन वर्कशाप का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपयोगी वाहनों व सामान के बारे में जानकारी ली। साथ ही जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परिवहन वर्कशाप में वाहनों से निकले अनुपयोगी सामग्रियों जैसे बैट्री, टायर, ट्यूब, लोहे के स्क्रैप एवं अनुपयोगी डस्टबिन इत्यादि की नीलामी यथाषीघ्र कराना सुनिश्चित करें। वाहन मरम्मत हेतु आवश्यक स्पेयर पार्ट्स/जॉब वर्क की आपूर्ति अथराइज्ड डीलर अथवा सर्विस सेंटर से कोटेशन प्राप्त कर करें। कहा कि परिवहन कार्यशाला परिसर अन्तर्गत लिपिक कक्ष, स्टोर, टीन शेड, टॉयलेट मरम्मत का कार्य के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वाहन/बिन्स मरम्मत हेतु आवश्यक आयरन शीट/वेल्डिंग रॉड, पंचर मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री/उपकरण इत्यादि की आपूर्ति हेतु कोटेशन के माध्यम से क्रय करें।
उन्होंने वर्कशाप परिसर में सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कहा कि कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती कम्प्यूटर सेल के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता एके सक्सेना उपस्थित रहे।