वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी आगमन के दौरान प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज का लोकार्पण करेंगे। छावनी स्थित रायफल क्लब के शूटिंग रेंज में तैयारी शुरू हो गई है। शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर से मैच कराए जा सकेंगे। इसका निर्माण 5.3 करोड़ की लागत से निर्मित शूटिंग रेंज में ओलंपिक खेलों के मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शूटिंग रेंज के ग्राउंड फ्लोर में 50 मीटर रायफल रेंज की क्षमता वाली 14 लेन की ओपन रेंज है। इस पर एक समय में 36 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पहली मंजिल पर 22 लेन की 10 मीटर पिस्टल रेंज की क्षमता का इंडोर रेंज बनाया गया है। इसका निर्माण दो वर्गों में किया गया है। यहां महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग लाकर रूम, शस्त्रागार व शौचालय की व्यवस्था है।
पहले सीर गोवर्धन फिर करखियांव जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम पहले सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। यहां संत शिरोमणि के सामने शीश नवाने के बाद जनसभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद करखियांव में अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान काशीवासियों को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।