
ड्रमंडगज वन रेंज के बंजारी कम्पाटमेन्ट न0 एक में लकडहारों ने आज सुबह मृत तेंदुए को देखा इसकी जानकारी लकडहारो ने रेंजर को दी। तेंदुए के मृत शरीर से दुर्गंध आ रही थी। दो-तीन दिन पहले उसकी मौत बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को जलवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।