यूपी एसटीएफ को मादक पदार्थों की तस्करी में मिली 2 बड़ी कामयाबी

एसटीएफ ने लखनऊ से 23 किलो चरस के साथ 2 तस्कर तो वहीं से सोनभद्र से भारी मात्रा में गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चरस की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गुलेल महतो व गुड़िया खातून को 23 किलो चरस के साथ पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के ईस्ट ज़ोन अन्तर्गत गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से तो वहीं अंतर्राज्यीय स्तर पर लक्जरी कारों से गांजे की तस्करी करने वाले 3 तस्कर मो०इरशाद, मो०नौशाद और रवि बास्के 292 किलो गांजे व 3 लक्जरी कारों बीएमडब्लू, बलेनो और सेल्टोस समेत उत्तरप्रदेश के सोनभद्र स्थित लोढी टोल प्लाजा से गिरफ्तार किए गए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti