मोहनसराय चौराहे पर चोरों ने मिठाई की दुकान तोड़कर किया चोरी

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत गंगापुर रोड स्थित मोहनसराय चौराहे पर रविवार की बीती रात में चोरो ने मिठाई की दुकान की गुमटी तोड़कर नगद सहित हजारों रुपए की सामान की चोरी हो गयी। दुकान मालिक कपूर चंद्र कुम्हार ने बताया कि सुबह आकर देखा तो दुकान का कुछ सामान बिखरा पड़ा हुआ था जिसे देखकर आश्चर्यचकित हो गये। उसके बाद मिठाई के दुकान को खोल कर देखा तो गुमटी के नीचे लकड़ी का पल्ला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे 3500 रुपया नगद ,गैस सिलेंडर, चूल्हा,मिठाई सहित हजारों रुपए का रखा सामान उठा ले गए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti