भारत की बड़ी कामयाबी सबसे अच्छी खबर

खबर को शेयर करे

दिल्ली: क़तर में क़ैद आठ भारतीय रिहा। क़तर के अमीर के आदेश पर रिहाई। आठों भारतीयों को पहले मौत की सज़ा दी गई थी। एक अपील के बाद मौत की सज़ा बदल कर 5 से 25 साल तक की क़ैद की सज़ा दी गई थी। दूसरी अपील पर सुनवायी चल रही थी। इस बीच अमीर के आदेश पर रिहाई हो गई। सात भारतीय देश लौट गए हैं। भारत ने क़तर के अमीर का शुक्रिया किया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में नगर निगम कार्यालय पर भाजपा पार्षदों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई, नाले की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की कमी पर भाजपा पार्षदों ने अपनी नाराजगी जताई
Shiv murti
Shiv murti