RS Shivmurti

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार, 135 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 28 लाख रूपये) बरामद।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार, 135 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 28 लाख रूपये) बरामद।

RS Shivmurti
दिनांक 09-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को 135 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 28 लाख रूपये) के बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
विनोद कुमार यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव, नि0 पकलोर अतारौरा, थाना हण्डिया, प्रयागराज।

कुल बरामदगीः

1-135 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 28 लाख रूपये)
2-01 अदद ट्रक यू0पी0 70 बी0टी0 8377
3-01 अदद मोबाइल।
4-01 अदद आधार कार्ड।
5-नगद 15,000/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समयः

टेगरा मोड़ बाईपास के पास, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी दिनांक 09-02-2024 समय 14ः00 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी दौरान विष्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक नंबरः यू0पी0 70 बी0टी0 8377 में भारी मात्रा में गाॅंजा उडीसा से जनपद वाराणसी होते हुये प्रयागराज भेजा जा रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनको साथ लेकर टेगरा मोड़ बाईपास के पास, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी के पास से उपरोक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना सुरेष यादव निवासी प्रयागराज है। सुरेष यादव की यह ट्रक है, जिसके केबिन में कैविटी बनी है, इसी में गाॅजा छिपाकर तस्करी की जाती है। यह गाॅजा संदीप गुप्ता निवासी उड़ीसा ने लोड कराया था। इस गाॅजा को प्रयागराज तक पहुॅचाने के लिये विनोद उपरोक्त को 50 हजार रूपये मिलता। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0 04/24 धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  महिला ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर अपने पति और जेठ गोली मारकर हत्या कर दी.
Jamuna college
Aditya