दर्दनाक हादसे में सिपाही की मौत

खबर को शेयर करे

जीआरपी में तैनात था अंकुर, परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर। जीआरपी गाजियाबाद थाने में तैनात व भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहैड़ी निवासी अंकुर सहरावत मुजफ्फरनगर से आते समय हादसे में घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
भोपा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर से भोपा की तरफ आते समय कासमपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सिपाही नीचे सड़क पर गिर गया। इस दौरान राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक घायल हालत में पड़ा था। पास में काफी कागजात भी बिखरे पड़े थे।
जांच में पता चला कि घायल युवक भोकरहैड़ी निवासी अंकुर सहरावत (30) गाजियाबाद जीआरपी थाने में तैनात था और वह अपने घर आ रहा था। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा परिजनों को जानकारी दे दी गई है। सिपाही अंकुर सहरावत 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह जीआरपी गाजियाबाद थाने में पैरोकार था।

इसे भी पढ़े -  चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की मुख्य जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की है -जिला निर्वाचन अधिकारी