RS Shivmurti

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाए जाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

खबर को शेयर करे
    वाराणसी। संभागीय परिवहन विभाग के बाबतपुर स्थित कार्यालय में भारत चरित्र निर्माण संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री मिशन कर्मयोगी योजना एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाए जाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीमसेन सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिखर ओझा, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं मुख्य वक्ता रामकृष्ण गोस्वामी, संस्थापक अध्यक्ष भारत चरित्र निर्माण संस्थान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करवा कर की गई।
   इस अवसर पर सर्वेश चतुर्वेदी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, श्याम लाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, मिथिलेश कुमार यात्री कर अधिकारी, पीयूष कुमार संभागीय निरीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़े -  सावन के पहले सोमवार पर पुलिस प्रशासन चप्पे- चप्पे रहेगा मुस्तैद-- एसीपी प्रज्ञा पाठक
Jamuna college
Aditya