RS Shivmurti

बम्बई: जिंदा हैं पूनम पांडे, बताया क्यों रचा ‘मौत’ का षड़यंत्र, वीडियो जारी कर बोलीं- सॉरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

03 फरवरी शनिवार 2024

RS Shivmurti

मुंबईः पूनम पांडे जिंदा हैं और पूरी तरह से ठीक हैं. लॉक अप फेम कंटेस्टेंट ने आखिरकार शनिवार सुबह एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने मौत के पीछे का सच बताती नजर आ रही हैं. शुक्रवार से हर तरफ पूनम पांडे के निधन की चर्चा थी. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके निधन की खबर दी गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं और इस वीडियो में पूनम ने इस षड़यंत्र के पीछे के सच से भी पर्दा उठाया है. अब पूनम सामने आईं हैं और स्पष्ट किया कि वह मरी नहीं हैं. वीडियो में, पूनम ने तर्क दिया कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था.

अपने वीडियो में पूनम कह रही हैं- ‘मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ये बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है.’

मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि, अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. आपको बस इतना करना है कि आपको अपना चेकअप करवाना होगा और आपको एचपीवी टीका लगवाना होगा.”

पूनम पांडे की ‘मौत’ की खबर सबसे पहले शुक्रवार, 2 फरवरी को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई एक पोस्ट में घोषित की गई थी. इस पोस्ट में लिखा गया था- “यह सुबह हमारे लिए कठिन रही. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे.”

इसे भी पढ़े -  हनुमान घाटी में असंतुलित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक
Jamuna college
Aditya