छात्र चंदे के नाम पर मांग रहे मोटी रकम, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के दुकानदारों में आक्रोश, बंद की दुकानें

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर कैंपस स्थित दुकानदारों से छात्र चंदे के रूप में मोटी रकम मांग रहे हैं। इससे दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने इसके विरोध में शनिवार को दुकानें बंद रखीं। आरोप लगाया कि बीएचयू प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दुकानदारों की मानें तो छात्र उनसे चंदे के नाम पर मोटी धनराशि मांग रहे हैं। इसके लिए दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर बीएचयू प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी अपनी दुकानें बंद रखीं।

दुकानदारों का कहना रहा कि यहां उतनी आमदनी नहीं है। ऐसे में चंदे के रूप में मोटी रकम कहां से दे पाएंगे। बीएचयू प्रशासन की ओर से दुकान खोलने से पहले भरोसा जताया जाता है कि दुकानदारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। आएदिन की किचकिच रहती है। आरोप लगाया कि छात्र दुकानों से लेकर खाद्य सामग्री खा जाते हैं पर पैसा नहीं देते।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी:मंडुवाडीह में महिला के साथ उच्चकागिरी, 5 लाख के गहने उड़ाए
Shiv murti
Shiv murti