वाराणसी : पोस्टर बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, एफआईआर, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

खबर को शेयर करे

वाराणसी। हिंदू समाज पार्टी एवं हिंदू सेवा के लेटर पैड पर पोस्टर बनाकर, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग करने वाले तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अमन,चैन व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले प्रदेश सचिव हिंदू समाज पार्टी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है।

चवार व हाल पता गंगोत्री विहार कालोनी सामने घाट निवासी रोशन पांडेय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने अपने लेटर पैड पर पोस्टर बनाया। इसमें धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया। इससे माहौल बिगड़ सकता है।

पुलिस के अनुसार रोशन पांडेय के खिलाफ कैंट थाना में पहले से मुकदमा दर्ज है। वहीं भेलूपुर थाने में भी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा लंका थाना में एससी-एसटी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - बलिया से अजय राय गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं
Shiv murti
Shiv murti