ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, युवक व युवती गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने के आरोपी युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें युवक पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रहा है और युवती पुलिसकर्मी को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
प्रकरण के मुताबिक, सोनिया क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही ही। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक युवक और युवती बिना हेलमेट लगाए आ रहे थे। इसी दौरान जब हेड कांस्टेबल ने उनका फोटो खींचा, तो नाराज होकर उससे गाली गलौज करने लगे। हेड कांस्टेबल ने जब मना क्या तो बाइक पर सवार युवक उससे हाथापाई करने लगा।

हाथापाई के दौरान हेड कांस्टेबल को कई जगह चोटें भी आई हैं। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई है। हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त कुशाग्र मुक्ति जैतपुरा थाना अंतर्गत सारंग तालाब क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस ने मारपीट, सरकारी काम में व्यवधान डालने, यातायात बाधित करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में जाम में फँसी ट्रेन, देखें वीडियो
Shiv murti
Shiv murti