गहरी खाई में ट्रैक्टर पलटने से सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरा घायल

खबर को शेयर करे

रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के बढैनी स्थित भदरासी रोड पर शुक्रवार की दोपहर में ट्रैक्टर पलटने से मंदरो,रांची झारखंड निवासी अजीत नामक 20 वर्षीय सवार युवक की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा साथी सीरम लोहरदगा रांची झारखण्ड निवासी ननकू राम 21 वर्षीय घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी तथा चौकी प्रभारी मातलदेई राजेश सिंह ने गड्ढे में पलटे हुए ट्रैक्टर को जेसीबी द्वारा सीधा कराकर दबे हुए मृतक अजीत की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। तथा दूसरा घायल युवक ननकू राम को जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के नंदूपुर स्थित एक ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था और अविवाहित था।भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईट लादकर भदरासी गांव में गिराने के बाद वापस लौटते समय भदरासी से बढैनी मार्ग पर सामने से आ रही स्कूल बस से पास लेते समय सकरी रोड होने की वजह से किनारे गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गयी। घटना की सूचना मिलने पर पिता बेनीराम तथा
माँ मंगरी देवी करो रो कर बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़े -  बरेका विजयादशमी समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा में राम वन गमन का मार्मिक प्रसंग
Shiv murti
Shiv murti