मडुवाडीह में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 48 हजार रुपये

खबर को शेयर करे

वाराणसी।मडुवाडीह के सरकारीपुरा निवासी मनीष भारद्वाज ने बताया कि उसके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना का 50 हजार रुपया आया था। 31 जनवरी की शाम को मडुवाडीह त्रिमुहानी स्थित हिटाची एटीएम मशीन से 2 हजार रुपये निकालने गया था। वे मशीन से रुपये निकालने ही लगा था, इतने में एक युवक उसके पीछे एटीएम कक्ष में घुस आया।मनीष ने बताया कि मशीन के जरिए कैश निकल नहीं रहा था। इसपर उसने पीछे खड़े युवक से मदद मांगी। शातिर युवक ने उसकी मदद के बहाने उसका कार्ड पकड़ा 2 हजार रुपये भी निकालकर दिया और चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर उसे वापस कर दिया।

इसे भी पढ़े -  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
Shiv murti
Shiv murti