RS Shivmurti

ज्ञानवापी: वजूस्थल के ASI सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, हिंदू पक्ष की मांग – बिना आकृति को नुकसान पहुंचाए हो सर्वे

खबर को शेयर करे

वाराणसी। ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर अब हिंदू पक्ष ने वजूस्थल के सर्वे की मांग की है। हिंदू पक्ष ने इसके लिए सोमवार को सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की। हिंदूपक्ष ने सुप्रीमकोर्ट से सील वजूस्थल खोलने और उसके ASI सर्वे करने की मांग की है।
फ़िलहाल ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मई 2022 से सील है। 20 महीने बाद बीते 20 जनवरी को खोला गया था। इस दौरान जिलाधिकारी की देख रेख में उसकी सफाई की गई थी। ASI ने पिछले वर्ष वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे किया था।

RS Shivmurti

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में वजूखाने के सर्वे की ASI जांच के लिए याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट अपने उस आदेश को रद्द करे, जिसमें वजूस्थल का सर्वे करने पर रोक लगा दी गई थी।

हिंदू पक्ष की मांग है कि सील एरिया को खोला जाए और कथित शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए दीवार हटाकर सर्वे किया जाय। उक्त आकृति की कार्बन डेंटिंग भी की जाय, जिससे इसकी प्राचीनता का पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़े -  समधी ने अपने ही सगे समधी को गोली से उड़ाया
Jamuna college
Aditya