स्टंटबाजी करते हुए बाइक मेडिकल स्टोर में घुसी

खबर को शेयर करे

सहारनपुर में स्टंटबाजी करते हुए तीन युवकों ने बाइक से मेडिकल स्टोर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मेडिकल स्टोर का काउंटर और शीशा टूट गया। काउंटर दुकान के अंदर करीब 5 फीट दूर हो गया। काउंटर पर बैठे दुकानदार के भी चोट आई है। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है, जो 26 जनवरी का बताया जा रहा है। मामला थाना सदर बाजार के हकीकत नगर चौक का है।

इसे भी पढ़े -  " शंकराचार्य घाट के गंगा तट पर बही स्‍वच्‍छता की धारा "
Shiv murti
Shiv murti