ECI ने किया एलान, 15 राज्यों में खाली हुई सीट
नई दिल्ली: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव( ,oksabha chunav) से पहले राज्यसभा चुनाव ( rajyasabha chunav) का एलान हो चुका है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज देश में खाली हो रही 56 राज्यसभा सीटों की लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी।
इन राज्यों से चुने जाएंगे राज्यसभा के सदस्य-
भारत निर्वाचन आयोग की मुताबिक जिन राज्यों से राज्यसभा के सदस्य चुने जाएंगे उनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 10. बिहार और महाराष्ट्र से 6, बंगाल और मध्य प्रदेश से पांच, गुजरात और कर्नाटक से 4 , आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ,राजस्थान और ओडिसा से तीन जबकि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और हरियाणा से एक सीट शामिल है।
27 फरवरी को आएंगे नतीजे-
ECI ने बताया कि 56 राज्यसभा के सदस्यों (सांसदों) की लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी और सभी उम्मीदवार 15 फरवरी तक नामांकन भर सकेंगे . 16 को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वहीं शाम 5 बजे की बाद मतों की गिनती कर देर रात तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
जानें क्या है मतदान प्रक्रिया-
मतदान प्रक्रिया में विधानसभा में सभी विधायक मतपत्र में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट होती हैं. विधायक उम्मीदवारों के नाम के सामने अपनी प्राथमिकताएं अंकित करके वोट करते हैं. अगर कोई उम्मीदवार पहले दौर में वोटों का आवश्यक कोटा हासिल कर लेता है, तो उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है.
अगर नहीं, तो सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाता है और उसके वोट विधायकों द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं के आधार पर बचे हुए उम्मीदवारों को स्थानांतरित कर दिए जाते हैं. यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कि सभी रिक्तियां भर नहीं जाती।
इस चीज से महिलाएं हो जाएंगी आपकी दीवानी…
बिहार यूपी पर विशेष नज़र
बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने हैं.जबकि यूपी में 10 सीटों में चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा के लिए ये बेहद अहम राज्य हैं. इन दो राज्यों के अलावा भाजपा शासित कई राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं।
यूपी में सपा और भाजपा में मुकाबला-
आपको बता दें कि राज्यसभा की लिए उत्तर प्रदेश में मुख्या मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच देखने को मिलेगा. प्रदेश में 403 विधायकों के मामले में सबसे ज्यादा भाजपा की राज्यसभा यूपी से है. इसलिए यहां पर भाजपा की विशेषरूप से नजर है. 403 सीटों में से 255 विधायक भारतीय जनता पार्टी के तथा 111 विधायक समाजवादी पार्टी के हैं. वहीं अन्य विधायक भाजपा और सपा के सहयोगी राजनीतिक दल के हैं।