RS Shivmurti

नवागत मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने संभाला पदभार।

खबर को शेयर करे

अशान्ति फैलाने वालों को किया आगाह, नही माने तो होगी जेल

RS Shivmurti

वाराणसी। नवागत थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने कार्य भार ग्रहण करने के बाद थाने के स्टाफ के साथ पहली बैठ किया। चार्ज लेने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने का आदेश देते हुए मैंने अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए मातहतों को निर्देश दिया है और यह उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी मेरा प्रमुख कार्य रहेगा। थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना व क्षेत्र में बिना हेलमेट के बाइक चलाना तथा लहरतारा तथा शिवदासपुर क्षेत्रों के सम्बंध में जो जानकारियां मुझे मिली है उस पर कायम हो कर काम करूंगा तथा उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि अगर किसी को कोई भी परेशानी हो तो वह मुझसे यानी थानाप्रभारी मंडुवाडीह से बेझिझक आकर मिले और अपनी समस्या बताये मैं हरसंभव कोशिश करूंगा कि मेरे क्षेत्र में शांति हमेशा कायम रहे।

दलालों के लिए कोई जगह नही

इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि थाने पर बेवजह आने वाले लोगो को रोका जाएगा और किसी भी तरह की दलाली को मैं नही होने दूंगा।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 5 ट्रक ड्राइवरों के मिले शव
Jamuna college
Aditya