“मतदाता दिवस” के अवसर पर बरेका महाप्रबंधक ने दिलायी शपथ

खबर को शेयर करे
रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 25.01.2024 को बनारस रेल इंजन कारख़ाना में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरेका प्रशासन भवन के स्वामगती कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। 
इस अवसर पर प्रमुख मुख्यम विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य. सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता , प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्यप कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्यत इंजीनियर श्री विनोद बमपाल, मुख्य् सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठु उप महाप्रबंधक श्री विजय, डी.बी.एम. श्री वी.पी.कुमावत जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं सदस्य कर्मचारी परिषद श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री नवीन सिन्हा, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार, श्री संतोष कुमार सहित काफी संख्या  में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने हेतु शपथ लिया।
इसे भी पढ़े -  फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट को पीटा
Shiv murti