दानगंज बाईपास पर आवागमन रोकने के लिए बनी दीवार गाड़ी के टक्कर से गिरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र का अंतर्गत दानगंज के पास बने टोल प्लाजा के कोहरे के कारण कई गाड़ियां एक दूसरे से टकराया गई। जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। इसके अलावा दानगंज बाजार से पहले मोढ़ैला के तरफ जा रहे बाईपास पर बनी दीवार में भी एक गाड़ी टकरा गई जिससे दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। कोहर के कारण करीब आधा दर्जन से अधिक वहां एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए।

इसे भी पढ़े -  लोक कल्याण की भावना भारतीय संस्कृति की आत्मा है :पं.सुजीत तिवारी
Shiv murti
Shiv murti