RS Shivmurti

दानगंज बाईपास पर आवागमन रोकने के लिए बनी दीवार गाड़ी के टक्कर से गिरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र का अंतर्गत दानगंज के पास बने टोल प्लाजा के कोहरे के कारण कई गाड़ियां एक दूसरे से टकराया गई। जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। इसके अलावा दानगंज बाजार से पहले मोढ़ैला के तरफ जा रहे बाईपास पर बनी दीवार में भी एक गाड़ी टकरा गई जिससे दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। कोहर के कारण करीब आधा दर्जन से अधिक वहां एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महापौर एवं नगर आयुक्त ने वृहद स्तर पर नाला सफाई की परखी जमीनी हकीकत
Jamuna college
Aditya