अयोध्या से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट
10 हजार सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर
कैमरों से हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
अयोध्या में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात
डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस तैनात
44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक तैनात
सुरक्षा को लेकर 1196 उपनिरीक्षक तैनात किये गए
5 हजार कांस्टेबल, 26 कंपनी पीएसी भी तैनात
7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम तैनात
एटीएस और एसटीएफ की टीम तैनात की गई
अयोध्या में यलो,रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरे
खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट
सभी जिलों में चेकिंग के निर्देश दिये गए
रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देश
डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से निगरानी
अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी रिजर्व
अन्य जिलों में पीएसी कंपनियों को रिजर्व रखा गया
एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया की गई मुस्तैद
केंद्रीय सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां भी की गई मुस्तैद.