RS Shivmurti

कार लूट रहे बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी… सीने से आर पार हुई बुलेट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

UP : मेरठ मे कार लूटकर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस चौकी इंचार्ज के सीने मे गोली मार दी। दरोगा मुनेश को गंभीर हालत मे मैक्स हॉस्पिटल गाज़ियाबाद रैफर किया गया हैं। रात डेढ़ बजे बुलन्दशहर के सोनू सैनी की विवाह मंडप के सामने से तमंचे के बाल पर कार लूट ली गई थी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने पीछा किया। जीपीएस से गाडी ट्रेक हुई और डिफेन्स कॉलोनी के सामने ओवर टेक करते ही बदमाशों ने गोली चला दी जिससे SI मुनेश के सीने मे गोली आर पार हो गई। अब लूटी गई कार और आरोपी पकडे गए।

RS Shivmurti

इसे भी पढ़े -  इंटरनेशनल ट्रेड शो में उमड़ी भारी भीड़
Jamuna college
Aditya